बीओआई और सिंडिकेट बैंक ने कर्ज सस्ता किया 

Update: 2016-10-06 17:48 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई। आरबीआई के ब्याज दरों में कमी के बाद बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक ने कर्ज सस्ता किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दर 9.4 % से घटाकर 9.35% की है। वहीं सिंडिकेट बैंक ने इसे घटाकर 9.45 % किया है। यह कमी शुक्रवार से प्रभावी है।

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने पहली अक्तूबर से ब्याज दर घटाकर 9.05 % कर दी थी। एचएसबीसी में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजल भंडारी ने कहा कि मुद्रास्फीति की दर 4.75 % रहने का अनुमान है। इसी अनुमान पर रिजर्व बैंक ने 25 आधार अंक की कमी की।

Similar News